जालौन। उत्तर प्रदेश में जालौन जिले के सिरसा क्षेत्र में एक व्यक्ति ने पत्नी और उसके प्रेमी की कुल्हाड़ी से काट हत्या कर दी।
क्षेत्राधिकारी जालौन शैलेंद्र कुमार बाजपेई ने शुक्रवार को बताया कि गांव टिकवली निवासी कुंवर सिंह बीती रात किसी काम से अपने घर से बाहर गया था। वापस लौटने पर उसने पत्नी आरती (30) को उसके प्रेमी छविनाथ (38) के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा। गुस्से में आकर कुंवर सिंह ने अपनी आरती एवं छविनाथ को पास में रखी कुल्हाड़ी से काट डाला।
शोर सुनकर ग्रामीण इकट्ठा हो गए और इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर सिरसा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों शवों को लेकर पंचनामा किया और पोस्टमार्टम की कार्रवाई की।
क्षेत्राधिकारी ने बताया कि आरोपी कुंवर सिंह को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने संभावित ठिकानों पर दबिस देना शुरू कर दिया है। शीघ्र ही दोहरे हत्याकांड की आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।