हैदराबाद। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के मियापुर इलाके में गुरुवार को एक चौंकाने वाली घटना में एक ही परिवार के पांच सदस्य संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाए गए।
मृतकों की पहचान लक्ष्मैया (60), वेंकटम्मा (55), अनिल (32), कविता (24) और एक दो साल के बच्चे के रूप में हुई है।
पुलिस को संदेह है कि यह आत्महत्या का मामला हो सकता है, हालांकि सटीक कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। स्थानीय लोगों के अनुसार ये सभी कर्नाटक के गुलबर्गा जिले के सेदम मंडल के रंजोली के रहने वाले थे। अनिल आईटी से जुड़े काम करता था, जबकि परिवार के अन्य सदस्य गृहिणी और खेती-बाड़ी से जुड़े काम करते थे।
स्थानीय लोगों ने बताया कि परिवार से पिछले कुछ समय से कोई संपर्क नहीं हो रहा था। गुरुवार को जब दरवाज़ा नहीं खुला और घर से कोई हलचल नहीं दिखी तो आसपास के लोग चिंतित हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई। तभी सभी पांचों लोगों की लाशें मिलीं।