बारां। राजस्थान में बारां जिले के अंता विधानसभा उपचुनाव में नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायक प्रमोद जैन भाया ने कहा है कि क्षेत्र के मतदाताओं ने उन पर विश्वास व्यक्त कर उन्हें ऐतिहासिक जीत दिलायी है जिसके लिये वह हमेशा ऋणी रहेंगे।
अन्ता विधानसभा उपचुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने पर श्री भाया शुक्रवार को मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बमूलियाकलां, बरखेडा एवं अन्ता शहर में पहुंचे। इस दौरान भाया के साथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामचरण मीणा, पूर्व विधायक पानाचन्द मेघवाल, पीसीसी सचिव धर्मराज मेहरा भी थे।
भाया ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी अंता विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने सौंपी है उसे वह पूरी ईमानदारी के साथ निभाएंगे और क्षेत्र के विकास एवं समस्याओं के मुद्दे विधानसभा में उठाएंगे।
इससे पहले भाया की अन्ता शहर में बारां रोड नहर से धन्यवाद यात्रा प्रारम्भ हुई। कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा कस्बे को स्वागत द्वारों, होर्डिंग्स एवं बैनर से सजाया गया था। विभिन्न सामाजिक संगठनों, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अनेक स्थानों पर माल्यार्पण, शाॅल, श्रीफल भेंट कर और आतिशबाजी से उनका स्वागत किया।



