भारत ने सिंधु का पानी रोकने की कोशिश की तो जवाब खून-खराबे से दिया जाएगा : बिलावल भुट्टो

कराची। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के नेता बिलावल भुट्टो जरदारी ने भारत को धमकाते हुए कहा हैं कि सिंधु, सिंध की पहचान है और इसे मोड़ने या रोकने के किसी भी प्रयास का जवाब खून-खराबे से दिया जाएगा।

उन्होंने सिंध में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हम अपनी नदी को बचाने के लिए आखिरी हद तक लड़ने के लिए तैयार हैं, हम युद्ध नहीं चाहते हैं, लेकिन अगर वे सिंधु पर हमला करते हैं, तो वे जानते हैं कि या तो इस नदी से पानी बहेगा या उनका खून!

भुट्टो ने सिंधु जल संधि की समाप्ति के बाद कई भारत विरोधी बयान दिए हैं, खासकर तब जब सिंध पहले से ही जल संकट का सामना कर रहा है और पाकिस्तान की अधिकांश कृषि सिंधु जल पर निर्भर है।पीपीपी के आधिकारिक एक्स चैनल पर एक वीडियो में, पूर्व विदेश मंत्री ने सिंधु नदी को सिंध का गर्व, इसकी पहचान बताया और कहा कि भारत और पाकिस्तान दोनों ही अपनी उत्पत्ति इसी नदी से मानते हैं।

पहलगाम आतंकी हमले के बाद जब से भारत ने सिंधु जल संधि को निलंबित किया है, तब से पाकिस्तान बुरी तरह से बौखलाया हुआ है और उसके राजनेताओं ने हर तरह की बयानबाजी की है, जिसमें भारत को चेतावनी दी गई है कि अगर सिंधु नदी के पानी को मोड़ने या रोकने का कोई भी प्रयास किया गया तो उसे ‘गंभीर परिणाम’ भुगतने होंगे।