अजमेर। स्वाधीनता दिवस 2025 का मुख्य जिला स्तरीय समारोह पुलिस लाईन मैदान में सुबह 9.05 बजे होगा। यहां जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ध्वजारोहण करेंगे। समारोह स्थल में आमजन के लिए भी स्थान आरक्षित किया गया है। कलक्टर लोक बन्धु ने अधिकतम व्यक्तियों से सहभागिता निभाने का आह्वान किया है।
स्वाधीनता दिवस-2025 के अवसर पर संभागीय आयुक्त शक्ति सिंह राठौड़ सुबह 8 बजे निवास तथा 8.30 बजे संभागीय आयुक्त कार्यालय में झंडारोहण करेंगे। इसी प्रकार अतिरिक्त कलक्टर ज्योति ककवानी ने बताया कि कलक्टर लोक बन्धु सुबह 7.45 बजे निवास स्थान, 8 बजे अजमेर विकास प्राधिकरण कार्यालय तथा 8.15 बजे कलेक्ट्रेट में झंडारोहण करेंगे।
उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर मंडल पर 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। प्रमुख कार्यक्रम का आयोजन सुबह 8.45 बजे एडीएसए स्पोर्ट्स ग्राऊन्ड में किया जाएगा। समारोह में मंडल रेल प्रबंधक राजू भूतड़ा ध्वजारोहण करेंगे। समारोह के दौरान परेड, स्वतंत्रता दिवस सन्देश का वाचन, संस्कृतिक कार्यक्रम तथा वृक्षारोपण का आयोजन भी किया जाएगा।
पंचशील सेवा समिति के तत्वावधान में सेक्टर-2 के उद्यान में शुक्रवार को नोरत बंसल की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया जाएगा। सुबह 10 बजे ध्वजारोहण होगा। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम में कलाकार एवं बच्चे देशभक्ति से ओत-प्रोत गीत, संगीत एवं नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियां देंगे।