नई दिल्ली। भारत ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के उस दावे का खंडन किया है कि उन्होंने भारत एवं पाकिस्तान को व्यापार बंद करने की धमकी दी तो दोनों देश सैन्य कार्रवाई रोकने को सहमत हुए।
सूत्रों ने अमरीकी राष्ट्रपति के दावे का खंडन करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर शुरू होने के बाद, अमरीकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने नौ मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की। इसके अलावा अमरीकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने आठ मई और 10 मई को विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर से और 10 मई को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से बात की।
सूत्रों ने कहा कि तीनों वार्तालाप में से किसी भी चर्चा में व्यापार का कोई संदर्भ नहीं था। उल्लेखनीय है कि अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भारत-पाकिस्तान संघर्ष पर दावा किया है कि उन्होंने परमाणु युद्ध रुकवाया और इसके लिए उन्होंने दोनों देशों को व्यापार बंद करने की धमकी दी थी।