युवाओं को देश की विकास प्रक्रिया में निभानी होगी बड़ी भूमिका : अनुराग ठाकुर

जयपुर। केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल तथा सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने युवाओं को देश का वर्तमान और भविष्य बताते हुए कहा है कि देश की विकास प्रक्रिया में युवाओं को बड़ी भूमिका निभानी होगी।

ठाकुर गुरुवार को यहां नेहरू युवा केंद्र संगठन जयपुर द्वारा राज्य स्तरीय युवा उत्सव के उद्घाटन सत्र को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने युवाओं को भारत की ताकत बताते हुए कहा कि दुनिया को भारत से बहुत उम्मीद है और भारत को युवाओं से उम्मीद है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि दुनिया भारत के सामर्थ्य को देखती है और भारत के युवाओं के सामर्थ्य को देखती है और भारत में अपना भविष्य देखती है, भारत के युवाओं में अपना भविष्य देखती है। उन्होंने कहा कि युवा देश का वर्तमान और भविष्य है जिन्हें देश की विकास प्रक्रिया में युवाओं को बड़ी भूमिका निभानी होगी।

ठाकुर ने कहा कि आज़ादी का अमृत महोत्सव पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में नवाचार हो जिसमें युवाओं को हर स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिले। इसी उद्देश्य के साथ जिला स्तर पर, फिर राज्य स्तर पर और अंत में राष्ट्रीय स्तर पर युवा अपनी प्रतिभा दिखा सकें, ऐसी कार्ययोजना बनाई गई।

उन्होंने कहा कि जब देश का युवा जागरुक होगा तो भारत का भविष्य सुरक्षित हाथों में होगा। उन्होंने युवाओं को पंच प्रण- भारत को विकसित देश बनाना, अपनी सांस्कृतिक विरासत पर गर्व करना, गुलामी की मानसिकता से छुटकारा पाना, एकता व एकजुटता बनाए रखना, और हर नागरिक को अपने कर्तव्य का पालन करना-की प्रतिज्ञा भी दिलाई।

एक भारत श्रेष्ठ भारत को आगे बढ़ाते हुए युवा उत्सव में भाग ले रहे युवाओं से अपने प्रदेश और देश में यात्रा करने का आह्वान करते हुए ठाकुर ने कहा कि इससे देश को जानने का अवसर मिलता है। उन्होंने सीमावर्ती क्षेत्र, पहाड़ी क्षेत्र में भी यात्रा करने की अपील की ताकि इन क्षेत्रों में जो कठिनाइयां हैं, उन्हें जानने का युवाओं को अवसर मिले।

अपने संसदीय क्षेत्र का उल्लेख करते हुए ठाकुर ने कहा कि वे अपने संसदीय क्षेत्र से कुछ युवा चुनते हैं और उन्हें छह दिन की यात्रा कराते हैं जो उनके व्यक्तित्व विकास में बड़ी भूमिका निभाता है। स्वामी विवेकानंद को याद करते हुए उन्होंने कहा कि युवा अपना लक्ष्य निर्धारित कर उस पर काम करें और उसे पाने के लिए कड़ी मेहनत करें, सफलता निश्चित मिलेगी।

ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के युवाओं के सामर्थ्य पर विश्वास का परिणाम है कि आज भारत में एक लाख से अधिक स्टार्टअप हैं और भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम है। साथ ही उन्होंने कहा कि दुनिया का 46 प्रतिशत डिजिटल पेमेंट भारत में होता है जो कि भारत की बढ़ती डिजिटल अर्थव्यवस्था को दर्शाता है। मेक इन इंडिया कार्यक्रम के बाद भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल फोन विनिर्माता हो गया है।

चंद्रयान की सफलता का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने अन्तरिक्ष के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि हासिल की है और उन्होंने इस क्षेत्र में आगे का लक्ष्य भी निर्धारित कर दिया है।