जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर के पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभने शनिवार की रात श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर बदलापुर थाना परिसर में अश्लील डांस कराने के आरोप में वहां के प्रभारी निरीक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आतिश कुमार सिंह ने बताया कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर बदलापुर थाने के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार पांडेय द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान अश्लील नृत्य कराया गया।
बदलापुर थाना में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी त्यौहार में सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान वायरल अश्लील वीडियो का संज्ञान लेकर पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ द्वारा वहां के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार पांडेय को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है तथा विभागीय जांच अपर पुलिस अधीक्षक नगर आयुष श्रीवास्तव के अधीन प्रारम्भ की गई है।
सिंह ने बताया कि लाइन बाजार थाने में तैनात प्रभारी निरीक्षक अपराध शेष कुमार शुक्ला को बदलापुर का नया प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया गया है।