अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिला स्पेशल टीम एवं मदनगंज थाना पुलिस ने हरियाणा मूल के सौ से ज्यादा वारदातों को अन्जाम देने वाले कुख्यात अन्तरराज्यीय नकबजन सतपाल फौजी सहित चार नकबजनों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
अजमेर के पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई ने गुरुवार को पत्रकारों को बताया कि 23 मई को वीरेंद्र सिंह सोढ़ा ने मदनगंज थाने में अपने निवास में चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई जिसमें 75 हजार रुपये नकद, सोने चांदी के आभूषण चोरी होना बताया। उन्होंने बताया कि पुलिस गहन जांच और सीसीटीवी कैमरों एवं अन्य माध्यमों के जरिए कड़ी से कड़ी मिलाते हुए वारदात के आरोपियों तक पहुंच गई।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त कार सहित करीब 16 लाख रुपए के आभूषण भी बरामद कर लिये आरोपियों ने 15 वारदात करना भी कबूला है। विश्नोई ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में सतपाल फौजी (43), विकास शर्मा (36), विक्रमजीत सिंह (31) और जितेंद्र सोनी (39) शामिल हैं। इनमें विकास शर्मा झुंझुनू का है जबकि शेष सभी गुरुग्राम हरियाणा के हैं।
उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपी फौजी और उसके साथियों ने राजस्थान में किशनगढ़, बीकानेर, उदयपुर के साथ ही महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा, कर्नाटक, पश्चिमी बंगाल आदि में वारदात करना स्वीकार किया है। फौजी का आपराधिक रेकॉर्ड है और सौ से ज्यादा वारदातों को अंजाम दे चुका है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।