जहांगीरपुरी एनकाउंटर : रोहित गोडारा गैंग के सदस्य को पुलिस से मुठभेड़ में पैर में लगी गोली

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की रोहिणी स्पेशल सेल ने राजधानी में संगठित अपराध पर बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात रोहित गोडारा गैंग के शातिर बदमाश अंकित को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस और बदमाश के बीच यह मुठभेड़ जहांगीरपुरी इलाके के शाह आलम बंड में हुई।

जानकारी के अनुसार पुलिस को अंकित की गतिविधियों के बारे में गुप्त सूचना मिली थी। इसके बाद इंस्पेक्टर अनुज नौटियाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने इलाके में जाल बिछाया। आरोपी को देखते ही टीम ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन अंकित ने पुलिस पर गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें अंकित के पैर में गोली लग गई और उसे मौके पर ही पकड़ लिया गया।

पुलिस ने आरोपी के पास से एक पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद किया है। शुरुआती जांच में पता चला है कि अंकित पर दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न थानों में हत्या, रंगदारी और हथियार तस्करी के कई मामले दर्ज हैं।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अंकित की गिरफ्तारी से राजधानी में सक्रिय रोहित गोडारा गिरोह की गतिविधियों को करारा झटका लगा है। आरोपी से पूछताछ जारी है और पुलिस उसके अन्य साथियों व नेटवर्क के बारे में जानकारी जुटा रही है। फिलहाल घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पुलिस की निगरानी में उसका इलाज चल रहा है।