नई दिल्ली। केरल कांग्रेस ने वस्तु एवं सेवा-जीएसटी में बीड़ी पर दी गई छूट को बिहार चुनाव से जोड़ते हुए एक टिप्पणी की जिसको लेकर जबरदस्त राजनीति शुरु हुई और आखिकार प्रदेश कांग्रेस को इस पर माफी भी मांगनी पड़ी। साथ ही केरल कांग्रेस ने अपनी पोस्ट भी हटा ली है।
बीड़ी के लिए जीएसटी 28 प्रतिशत की जगह 18 प्रतिशत करने के केन्द्र के फैसले पर केरल कांग्रेस को शायद लगा कि यह छूट बिहार में तेंदू पत्ता मजदूरों को खुश कर उनके वोट हासिल करने के लिए दी गई है लेकिन जब उसके इस बयान पर जमकर राजनीति शुरु हुई तो प्रदेश कांग्रेस को न सिर्फ अपना ट्वीट हटाना पड़ा बल्कि बिहार की जनता से माफी भी मांगनी पड़ी।
केरल कांग्रेस ने माफी मांगते हुए कहा कि हम देख रहे हैं कि जीएसटी दरों को लेकर मोदी के चुनावी हथकंडे पर हमारे तंज को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है। अगर आपको ठेस पहुँची हो तो हमें खेद है।
सोशल मीडिया एक्स पर केरल कांग्रेस ने जीएसटी सुधारों पर अपने विवादित बयान में कहा था कि बीड़ी और बिहार, बी से शुरू होते हैं। अब इसे पाप नहीं माना जा सकता। इस पोस्ट पर बड़ा विवाद होने के बाद इसे बाद इसे हटा दिया गया।
इस बयान के लिए कांग्रेस पर हमला बोलते हुए गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि बिहार की जनता, बिहार और उसके स्वाभिमान को ठेस पहुंचाने की मंशा रखने वालों को सबक सिखाएगी।