अजमेर कलक्टर ने पतंग उड़ाकर किया पतंग महोत्सव का शुभारम्भ

0

अजमेर। कलक्टर लोक बन्धु ने बुधवार को मकर सक्रांति के अवसर पर आनासागर चौपाटी पर पतंग महोत्सव का शुभारंभ किया। उन्होंने इस अवसर पर पतंग उड़ाकर आमजन को इस महोत्सव में भाग लेने को आमंत्रित किया।

कलक्टर लोक बन्धु ने कहा कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के निर्देशानुसार प्रथम बार नवाचार करते हुए मकर संक्रांति के पर्व पर राज्य में जयपुर के अतिरिक्त समस्त संभागीय मुख्यालयों एवं प्रमुख पर्यटन स्थलों में पतंगबाजी का आयोजन बुधवार को किया गया।

पतंगबाजी का आयोजन आनासागर पाथवे चौपाटी के पास हुआ। अजमेर की प्रसिद्ध आनासागर चौपाटी आज रंग-बिरंगी पतंगों से सजी नजर आई। इस उत्सव में स्थानीय निवासियों, पर्यटकों और विभिन्न आयु वर्ग के लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। आकाश में उड़ती पतंगों ने पूरे वातावरण को जीवंत और उत्सवपूर्ण बना दिया। इस दौरान लोक कलाकारों ने कच्छी घोडी नृत्य की प्रस्तुति दी।

इस अवसर पर अतिरिक्त कलक्टर ज्योति ककवानी, नगर निगम उपायुक्त कीर्ति कुमावत, पर्यटन विभाग के उप निदेशक कृष्ण कुमार सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

सामाजिक समरसता को बढ़ावा देता है पतंग उत्सव : देवनानी

अजमेर। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने बुधवार को कहा कि पतंग उत्सव जैसे आयोजन सामाजिक समरसता, पारंपरिक संस्कृति और आपसी मेलजोल को बढ़ावा देते हैं।

देवनानी आज यहां मकर संक्रांति पर्व पर अजमेर विकास प्राधिकरण, अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन अजमेर इकाई की ओर से आयोजित काइट फेस्टिवल में लोगों के साथ पतंग उड़ाई।

उन्होंने कहा कि रंग-बिरंगी पतंगों से सजा आसमान, उत्साह और उमंग से भरा वातावरण मन को आनंदित कर गया। इस दौरान उन्होंने पतंगबाजी, कैरम सहित विभिन्न खेलों मैं सहभागिता कर आमजन के साथ आनंद लिया।

देवनानी ने कहा कि ऐसे आयोजन सामाजिक समरसता, पारंपरिक संस्कृति और आपसी मेलजोल को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने आयोजकों का इस सुंदर एवं सफल आयोजन के लिए अभिनंदन किया।