करौली। देशभर में आस्था की प्रतीक राजस्थान में करौली के कैलादेवी मंदिर में शारदीय नवरात्र पर लक्खी मेला 22 सितंबर से एक अक्टूबर तक आयोजित होगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मेले में विभिन्न राज्यों से लाखों श्रद्धालुओं के आने की संभावना के मद्देनजर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। कलेक्टर नीलाभ सक्सेना ने कलेक्ट्रेट सभागार में मेला तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों को श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए समय पर सभी व्यवस्थाएं पूरी करने के निर्देश दिए हैं।
पुलिस अधीक्षक लोकेश सोनवाल ने मेले के दौरान आवश्यकतानुसार पुलिस जाप्ता लगाने, सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था करने, होमगार्ड, यातायात व्यवस्था के साथ अवांछित गतिविधियों पर रोकथाम के लिए पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया है।