सवाई माधोपुर में विद्यालय भवन का बड़ा हिस्सा ढहा

सवाई माधोपुर। राजस्थान में सवाई माधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा तहसील में ऐचेर में सोमवार को एक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का बड़ा और अन्य हिस्सा भरभराकर गिर गया।

विद्यालय खुलने से पहले यह घटना होने से किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ।
विद्यालय की प्रधानाचार्य कविता ने बताया कि उन्होंने क्षतिग्रस्त भवन को लेकर शिक्षा विभाग को अवगत करा दिया था, जिसके बाद इसे जर्जर घोषित कर दिया गया था। साथ ही इस भवन को जमींदोज करने के आदेश भी जारी किए जा चुके हैं, लेकिन कार्रवाई से पहले ही यह घटना घटित हो गई।

सूत्रों ने बताया कि हालांकि भरभराकर गिरे विद्यालय भवन के इस हिस्से में विद्यार्थियों को नहीं बिठाया जाता है, फिर भी विद्यालय के शैक्षणिक काल में यह घटना होती तो बड़ा हादसा हो सकता था, क्योंकि मना करने के बावजूद भी कई बार बच्चे उसमें चले जाते हैं।

इस घटना को लेकर ग्रामीणों में रोष है। ग्रामीणों ने बताया कि सरकारी विद्यालय के 10 कमरे एवं बरामदा काफी वर्षों से क्षतिग्रस्त है, लेकिन फिर भी बालक खेलने एवं अन्य गतिविधियों के लिए इनके नीचे जाया करते थे। विभाग ने इस भवन को गिराए जाने के निर्देश तो जारी कर दिए, लेकिन इस पर अमल नहीं हुआ।