बीजिंग में लियोनेल मेसी की धूम, अर्जेंटीना की 2-0 से जीत

बीजिंग। अर्जेंटीना ने कप्तान लियोनेल मेसी और जर्मन पेज़ेला के गोलों की बदौलत गुरुवार को मैत्री मैच में ऑस्ट्रेलिया पर 2-0 की जीत दर्ज की। मेसी ने दूसरे ही मिनट में गोल करके बीजिंग के वर्कर्स स्टेडियम में मौजूद प्रशंसकों पर अपनी छाप छोड़ी। पेज़ेला ने 68वें मिनट में अर्जेंटीना का दूसरा गोल किया।

नीले रंग की जर्सियों से भरे स्टेडियम में मेसी प्रेमियों के पैसे तभी वसूल हो गए जब अर्जेंटीना ने मुकाबला शुरू होते ही ऑस्ट्रेलियाई अर्द्ध में जगह बनाई। एंज़ो फर्नांडिस ने अपने कप्तान मेसी को गेंद पास की। पिछले हफ्ते अमरीका की मेजर लीग सॉकर से जुड़ने की घोषणा करने वाले मेसी ने दो डिफेंडरों को छकाते हुए गेंद को नेट में पहुंचा दिया।

दूसरे हाफ में अर्जेंटीना की बढ़त दोगुनी करने के लिए रॉड्रिगो डी पॉल ने पेज़ेला को क्रॉस दिया। ऑस्ट्रेलिया के बॉक्स में खड़े प्रतिस्थापन खिलाड़ी पेज़ेला ने इस कॉर्नर को गोल में बदलने में कोई चूक नहीं की।

अर्जेंटीना को यह कॉर्नर मिलने से पहले 10 नंबर की जर्सी पहने मेसी का एक प्रशंसक पिच पर दौड़ा चला आया था। उस प्रशंसक ने सुरक्षा कर्मियों से बचते-बचाते पिच पर पहुंचकर मेसी को गले लगाया और अर्जेंटीना के गोलकीपर एमिलियानो मार्टिनेज़ को ताली भी दी। उस किशोर ने मेसी और मार्टिनेज़ से मिलने के बाद ऑस्ट्रेलियाई खेमे का भी रुख किया, हालांकि इस समय तक थक चुके लड़के को सुरक्षाकर्मी पकड़ने में सफल रहे।