अजमेर। अतिरिक्त निदेशक, क्षेत्र, पशु पालन विभाग की ओर से राष्ट्रीय पशुधन मिशन(NLM)-उद्यमिता विकास योजना के अन्तर्गत संभाग स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला का मंगलवार को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के रीट कार्यालय में आयोजन किया गया।
पशुपालन विभाग के अतिरिक्त निदेशक (क्षेत्र) डॉ आलोक खरे ने बताया कि अजमेर संभाग के टोंक, भीलवाड़ा, नागौर, डीडवाना-कुचामन, ब्यावर और अजमेर जिले के 100 से भी अधिक पशुपालकों ने इस कार्यशाला में भाग लिया।
कार्यक्रम में बकरी पालन, मुर्गी पालन, सुअर पालन, चारा उद्यम आदि पशुपालन उद्योग विकसित करने के सम्बन्ध में राष्ट्रीय पशुधन मिशन के अंतर्गत, विषय विशेषज्ञ डॉ महेश पाण्डला, डॉ रचना जैन, डॉ साकेत पाठक, डॉ सिद्धार्थ सिंह, डॉ मोहम्मद इदरीस ने समस्त तकनीकी जानकारी दी।
बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक अनिल अग्रवाल ने योजना के लिए बैंक में ऋण लेने संबंधी पूरी प्रक्रिया समझाई साथ ही बीमे के लिए भी पशुपालकों की समस्या का समाधान किया।




