बोरवेल में गिरी बालिका काे निकाला गया, इलाज के दौरान भोपाल में मौत

राजगढ़। मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले बोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम पीपल्यारसोड़ा में 4 वर्षीय एक बालिका खुले बोरवेल में गिर गयी, जिसे सुरक्षित निकाला गया और इलाज के लिए भोपाल ले जाया गया, वहां आज तड़के बालिका ने उपचार के दौरान दमतोड़ दिया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार माही नाम की बालिका अपनी मां और मामी के साथ कल शाम खेत से घर लौट रही थी। इसी बीच अचानक बालिका खेत में आठ दिन पूर्व हुए बोरवेल में गिर गई। बोरवेल सूखा निकलने के कारण उसे खुला छोड़ दिया गया था। दुर्भाग्य से बालिका उसमें करीब 30 फिट गहराई में चली गई। घटना के बाद प्रशासन द्वारा राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया और देर रात्रि बालिका को बोरवेल से निकाल लिया गया। उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां से भोपाल रैफर कर दिया गया।

बालिका को भोपाल के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने उपचार के दौरान दमतोड़ दिया। बताया जा रहा है कि बालिका सोमवार को उसके मामा के साथ देवास से आई थी। कल वह खेत पर संतरे खाने गई थी। घर लौटते समय शाम को वह बोरवेल में गिर गई।

शिवराज की परिवार को चार लाख की सहायता की घोषणा

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राजगढ़ जिले में बोरवेल में गिरी बच्ची की आज तड़के मौत के मामले में पीड़ित परिवार को चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। चौहान ने एक्स पर पोस्ट किया कि राजगढ़ जिले के पिपलिया रसोड़ा में मासूम बच्ची के बोरवेल में गिरने के पश्चात आज भोपाल के हमीदिया अस्पताल में इलाज के दौरान उसके निधन का समाचार अत्यंत पीड़ा देने वाला है। दु:ख की इस घड़ी में हम सब मासूम के परिजन के साथ हैं एवं बच्ची के परिवार को 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी।