महाराष्ट्र के जलगांव में कार दुर्घटना में गर्भवती महिला की मौत

जलगांव। महाराष्ट्र में जलगांव जिले के वाकोड़ के पास सोमवार की दोपहर सड़क दुर्घटना में एक गर्भवती महिला की मौत हो गई जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक बुलढाणा जिले के कुलमखेड़ा निवासी संग्राम जालमसिंह मोरे और उनकी पत्नी जान्हवी (21) भुसावल तालुका के बोहारडी इलाके में अपने ससुराल वालों से मिलने के बाद कार से लौट रहे थे।

इसी दौरान उनकी कार काफी तेज गति से सड़क किनारे एक डिवाइडर से टकरा गयी और उसमें आग लग गयी। स्थानीय निवासी और वहाँ से गुज़र रहे वाहन चालक मदद के लिए घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन आग की लपटों की तीव्रता के कारण बचाव कार्य बेहद मुश्किल हो गया। जब तक आपातकालीन सेवाएं घटनास्थल पर पहुंचीं, जान्हवी की आग में जलकर मौत हो चुकी थी।

उन्होंने बताया कि जान्हवी छह महीने की गर्भवती थी। स्थानीय लोगों की मदद से उसके पति को जलते हुए वाहन से निकाला गया और तुरंत इलाज के लिए पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत गंभीर बताई गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच कर रही है।