महाराष्ट्र के बीड में ट्रक की टक्कर से छह लोगों की मौत

बीड। महाराष्ट्र के बीड जिले में सोमवार देर रात धुले-सोलापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क के डिवाइडर पर फंसी यात्री वाहन को हटाने के प्रयास में जुटे बचावकर्मियों के एक समूह को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे छह लोगों की मौत हो गई और अन्य एक व्यक्ति घायल हो गया।

पुलिस ने बताया कि यात्री वाहन जिले के गेवराई शहर के पास गढ़ी पुल पर डिवाइडर से टकरा गया। हालांकि दुर्घटना में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन वाहन डिवाइडर पर फंस गया था।

उन्होंने बताया कि राहगीर फंसे वाहन को निकालने के लिए इकट्ठा हुए तो राजमार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक ने यात्री वाहन को हटाने में लगे सात लोगों को टक्कर मार दी जिसमें से छह की मौत हो गई।

मृतकों की पहचान बालू अतकारे, मनोज करांडे, कृष्ण जाधव, दीपक सरोया, भागवत परलकर और सचिन नन्नावरे के रूप में हुई है। एक अज्ञात व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है और उसका इलाज चल रहा है।

पुलिस मौके पर पहुंची और मीडिया को बताया कि मृतक गेवराई इलाके के रहने वाले थे। पुलिस ने फरार ट्रक चालक को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।