चेन्नई। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के नंदनम सरकारी पुरुष कला महाविद्यालय की कैंटीन में काम करने वाली एक महिला के साथ कॉलेज परिसर में यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है।
पुलिस सूत्रों ने गुरूवार को बताया कि बुधवार रात कॉलेज परिसर में कैंटीन मालिक समेत तीन लोगों ने यौन उत्पीड़न किया। अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (अन्ना द्रमुक) और तमिलागा वेट्ट्री कज़गम (टीवीके) क समेत विभिन्न राजनीतिक पार्टियों ने सरकार पर निशाना साधा है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए, कैंटीन मालिक मुथुसेल्वन और उसके दो कर्मचारियों गुणसेकरन और कार्तिकेयन को गिरफ्तार कर लिया है। कैंटीन और कॉलेज के कमरों में महिला के साथ यौन उत्पीड़न की बात कबूल करने के बाद उन्हें न्यायालय में पेश किया गया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
पीड़िता को कैंटीन मालिक मुथुसेल्वन एक दोस्त के ज़रिए शहर में लाया था और उसे कैंटीन में ही नौकरी दिला दी थी। पुलिस के अनुसार महिला गुणसेकर अरियालुर की रहने वाली थी।



