अजमेर। महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर के फार्मेसी विभाग में नवप्रवेशी विद्यार्थियों के लिए दीक्षारंभ (ओरिएंटेशन) कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुई। फार्मेसी विभाग के इंचार्ज डॉ. अरविन्द पारीक ने विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और श्रेष्ठ ज्ञान अर्जित कर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कुलगुरु प्रो. सुरेश कुमार अग्रवाल ने विद्यार्थियों को शिक्षा के महत्व एवं जीवन मूल्यों पर प्रेरक संबोधन दिया। उन्होंने कहा कि भारतीय ज्ञान परंपरा में वेदों और चरक संहिता में प्राकृतिक चिकित्सा और औषधियों का जो विस्तृत वर्णन है, उसे आधुनिक फार्मेसी पद्धति से जोड़कर नई दिशाएं विकसित की जा सकती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि फार्मेसी विभाग में विद्यार्थियों की बड़ी संख्या यह दर्शाती है कि यह विभाग निरंतर प्रगति कर रहा है।
अंत में डॉ. रोहिणी अग्रवाल ने फार्मेसी की शैक्षणिक संरचना, परीक्षा प्रणाली और रोजगार के अवसरों की जानकारी प्रदान की। विद्यार्थियों को फार्मेसी शपथ (Pharmacy Oath) दिलाई गई, जिसके बाद विभाग के अतिथि शिक्षक वैभव सोलंकी ने धन्यवाद प्रस्ताव रखा और विद्यार्थियों को परिसर का भ्रमण कराया।दीक्षारंभ कार्यक्रम ने नवप्रवेशी विद्यार्थियों में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार किया और उन्हें उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर होने की प्रेरणा दी।
केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री से कुलगुरु ने की शिष्टाचार भेंट
महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर के कुलगुरु प्रो. सुरेश कुमार अग्रवाल ने केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर कुलगुरु प्रो. अग्रवाल ने विश्वविद्यालय की भूमि पर बनाए गए अजमेर–पुष्कर रेलवे ट्रैक के लिए अधिग्रहित भूमि का उचित मुआवजा दिलाने का अनुरोध किया।
कुलगुरु के आग्रह पर मंत्री चौधरी ने आश्वासन दिया कि वे इस विषय में रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव से शीघ्र वार्ता कर उचित समाधान सुनिश्चित करेंगे। कुलगुरु प्रो. अग्रवाल ने मंत्री के इस सकारात्मक रुख और विश्वविद्यालय के हित में सहयोग की भावना के लिए आभार व्यक्त किया।