अजमेर। महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक अभिनव और प्रेरणादायक पहल की शुरुआत की है। कुलगुरु प्रो. सुरेश कुमार अग्रवाल के दूरदर्शी निर्देशन में विश्वविद्यालय प्रशासन ने ग्रीन कैंपस की अवधारणा को साकार करते हुए परिसर को प्रदूषण-मुक्त, स्वच्छ और पर्यावरण-अनुकूल बनाने का संकल्प लिया है।
इस पहल के तहत विश्वविद्यालय परिसर में किसी भी भवन अथवा उसके आसपास निजी वाहनों की पार्किंग पर रोक लगाई गई है। सभी वाहन केवल निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही खड़े किए जाएंगे। कार्यालयों व भवनों तक आने-जाने के लिए विश्वविद्यालय परिवार के सदस्य अब पैदल या विश्वविद्यालय द्वारा उपलब्ध कराए गए ई-रिक्शा का उपयोग करेंगे। परिसर में निम्न स्थानों पर ई-रिक्शा की व्यवस्था की गई है:
मुख्य प्रवेश द्वार पर – 2 ई-रिक्शा
महाराणा प्रताप भवन के पास – 1 ई-रिक्शा
चाणक्य भवन के पास – 1 ई-रिक्शा
धन्वंतरि भवन (डिस्पेंसरी के पास) – 1 ई-रिक्शा
सभी ई-रिक्शाओं पर विश्वविद्यालय का नाम और “GREEN CAMPUS” बड़े अक्षरों में अंकित होगा, जिससे यह संदेश स्पष्ट हो कि पर्यावरण संरक्षण में हर किसी की भागीदारी आवश्यक है।
माननीय कुलगुरु प्रो. अग्रवाल ने स्वयं इस पहल को प्रोत्साहित करते हुए अपने निवास स्थान से कार्यालय तक ई-रिक्शा से आकर इस अभियान का शुभारंभ किया। इसी तरह, कुलसचिव प्रिया भार्गव और वित्त नियंत्रक नेहा शर्मा ने भी कार्यालय आने के लिए ई-रिक्शा का उपयोग कर सभी के लिए प्रेरणा प्रस्तुत की।
कुलगुरु प्रो. अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा कि हमारा उद्देश्य विश्वविद्यालय परिसर को वाहन प्रदूषण-मुक्त, हरित और स्वस्थ वातावरण में परिवर्तित करना है। यह केवल प्रशासन का नहीं, बल्कि हम सभी का सामूहिक प्रयास है। विश्वविद्यालय परिवार के सहयोग से यह अभियान निश्चित रूप से सफल होगा और आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनेगा।