जशपुर। छत्तीसगढ़ में जशपुर पुलिस ने दुष्कर्म के एक मामले में फरार आरोपी अंकित किस्पोट्टा (29) को रायपुर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने शादी का झांसा देकर एक युवती के साथ दुष्कर्म किया था और गर्भवती होने पर शादी से इनकार कर दिया था।
मामला थाना बगीचा क्षेत्र के सोनक्यारी चौकी के अंतर्गत दर्ज किया गया था। पीड़िता ने आठ अगस्त 2025 को शिकायत दर्ज कराई थी कि फरवरी 2025 में आरोपी से उसकी शादी तय हुई थी। 30 मार्च को आरोपी ने उसे अपने गांव ले जाकर शादी के नाम पर दुष्कर्म किया और बाद में नियमित रूप से ऐसा दोहराया। जब पीड़िता चार माह की गर्भवती हो गई, तो आरोपी ने शादी से इनकार कर दिया।
पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए दो बार रायपुर भेजी गई टीम को चकमा देकर फरार हो गया था। अंततः जीआरपी पुलिस के सहयोग से उसे रेलवे स्टेशन पर घेर कर गिरफ्तार किया गया। आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
सिंह ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ अपराधों में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। जशपुर पुलिस ऐसे मामलों में पूरी संवेदनशीलता से कार्य करती है। इस संबंध में बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है।