बाड़मेर। राजस्थान में बाड़मेर के कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस ने 78 वर्षीय बुजुर्ग से हुई 57 हजार रुपए की लूट की वारदात का खुलासा करते हुए एक आरोपी को जैसलमेर में गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि 30 जून को बाड़मेर में हीराराम जाट बैंक से 57 हजार रुपए लेकर वापस जैसलमेर जाने के लिए चौहटन चौराहे पर पहुंचे थे, तभी एक अज्ञात युवक उनके पास आया और खुले पैसे मांगने के बहाने चालाकी से रूपयों से भरी थैली छीनकर फरार हो गया।
पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीना ने इसे गंभीरता से लेते हुए तुरंत पुलिस दल का गठन किया। दल ने सबसे पहले घटनास्थल और आरोपी के भागने के रास्तों पर लगे करीब 200 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। फुटेज और गोपनीय सूचनाओं के आधार पर आरोपी की पहचान हाकम (23) निवासी भाचभर, थाना रामसर के रूप में हुई।
पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान के बाद करीब 200 किलोमीटर तक उसका पीछा करके उसे जैसलमेर में ट्रक यूनियन के पास जोगियों के डेरे में दबोच लिया गया। पूछताछ में आरोपी हाकम जोगी ने बताया कि वह स्मैक और अन्य मादक पदार्थों का आदी है और अपनी लत पूरी करने के लिए राह चलते लोगों से छीना-झपटी करता है।