नई दिल्ली। दक्षिण-पश्चिम दिल्ली पुलिस ने किशनगढ़ इलाके में एक महिला का आपत्तिजनक वीडियो बनाने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
आरोपी की पहचान सिविल लाइंस, आगरा, उत्तर प्रदेश निवासी मोहित प्रियदर्शी (31) के रूप में हुई है, जो एक निजी एयरलाइन में पायलट है। पुलिस ने उसके पास से एक लाइटरनुमा गुप्त कैमरा भी बरामद किया है।
पुलिस उपायुक्त अमित गोयल ने आज बताया कि यह मामला 30 अगस्त की रात करीब 10:20 बजे का है। शिकायतकर्ता महिला शनि बाजार, किशनगढ़ गांव में मौजूद थी तभी एक अज्ञात युवक ने लाइटर के आकार के उपकरण में छिपे कैमरे से उसकी आपत्तिजनक वीडियो बनाने की कोशिश की।
महिला की शिकायत पर थाना किशनगढ़ में भारतीय न्याय संहिता की धारा 77/78 के तहत मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू हुई। मामले की गंभीरता को देखते हुए इंस्पेक्टर अजय कुमार यादव (एसएचओ किशनगढ़) के नेतृत्व और एसीपी मेल्विन वर्गीज (सफदरजंग एन्क्लेव) की देखरेख में एक विशेष टीम गठित की गई।
जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और स्थानीय खुफिया सूत्रों को सक्रिय किया गया। लगातार प्रयासों के बाद आरोपी मोहित प्रियदर्शी को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उसने अपराध कबूल कर लिया।
पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।
दिल्ली पुलिस ने किया तीन घोषित भगोड़ाें को किया अरेस्ट
दक्षिणी जिले की पुलिस टीम ने लगातार प्रयासों के बाद न्यायालय द्वारा घोषित तीन भगोड़ों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस उपायुक्त दक्षिण अंकित चौहान ने आज बताया कि ये गिरफ्तारियां तीन और चार सितंबर को थाना डिफेंस कॉलोनी और थाना सीआर पार्क की टीमों ने की हैं।
थाना डिफेंस कॉलोनी की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर 64 वर्षीय महिला को मदनगीर से गिरफ्तार किया है। यह महिला पहले चोरी के मामले में शामिल रही है और अदालत द्वारा घोषित अपराधी थी। इसके अलावा, टीम ने कुख्यात बदमाश चंद्रु उर्फ रोमियो को भी पकड़ा, जो थाने अंबेडकर नगर का घोषित बदमाश है। उस पर पहले चोरी, झपटमारी और शस्त्र अधिनियम के कुल आठ मामले दर्ज हैं।
इसी बीच, थाना सीआर पार्क की टीम ने हरियाणा के गुरुग्राम इलाके में छापेमारी कर समीर (33) को गिरफ्तार किया। वह भी अदालत से फरार चल रहा था और उस पर पांच आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार तीनों आरोपियों को साकेत अदालत द्वारा भगोड़ा घोषित किया गया था।