खरगोन। मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के बड़वाह थाना क्षेत्र के सुलगांव में एक व्यक्ति ने अपनी चौथी पत्नी की हत्या कर उसे घर में ही दफनाने के तीन दिन बाद आत्महत्या कर ली।
पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना ने बताया कि 45 वर्षीय लक्ष्मण ने 6 वर्ष पूर्व अपनी चौथी शादी 40 वर्षीय रुक्मणी से की थी। रुक्मणी की भी यह तीसरी शादी थी। दोनों के बच्चे उनके पूर्व पति और पत्नी के साथ रहते थे और लक्ष्मण की रुक्मणी से कोई संतान नहीं थी।
दोनों मजदूरी करते थे और शराब के आदी होने के चलते आए दिन विवाद करते रहते थे। कल लक्ष्मण अपने घर पर ताला लगाकर केल बाहर आया और उसने मोहल्ले वालों को बताया कि वह कीटनाशक का सेवन कर चुका है। ग्रामीणों ने जब तक पुलिस को सूचना दी तब तक वह दम तोड़ चुका था।
उसके घर की तलाशी लेने पर भयावह मंजर नजर आया। वहां उसके पलंग के नीचे जमीन में दफनाई हुई एक महिला का हाथ और पैर बाहर आ रहा था और घर के अंदर दुर्गंध फैल रही थी।
तत्काल उसे जगह की खुदाई की गई तो वहां उसकी पत्नी रुक्मणी की करीब तीन-चार दिन पुरानी लाश पाई गई। तत्काल दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। उन्होंने बताया कि हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं प्राप्त हुई है, लेकिन प्रारंभिक विवेचना के मुताबिक लक्ष्मण ने रुक्मणी को गला दबाकर मारा है।
उन्होंने बताया कि किसी बात पर विवाद के बाद लक्ष्मण ने रुक्मणी की हत्या कर दी और उसे घर के कमरे में ही दफना दिया। वह घर के बाहर जब भी निकलता तो ताला लगा देता। तीन-चार दिन बाद दुर्गंध आने के चलते मोहल्ले वालों ने उसकी पत्नी के बारे में पूछताछ की तो उसने कहा कि वह अपने रिश्तेदारों के यहां गई है।
उन्होंने बताया कि संभवतः लक्ष्मण को लगा कि अब उसकी पोल खुल जाएगी, अथवा वह आत्मग्लानि से भर गया, इसलिए उसने भी कीटनाशक पीकर आत्महत्या कर ली।