सीकर में हैलो यो एप पर दोस्ती करके ब्लैकमेल करने वाला अरेस्ट

सीकर। राजस्थान में सीकर के लोसल थाना क्षेत्र में पुलिस ने सोशल मीडिया पर युवतियों से दोस्ती करके उन्हें ब्लैकमेल करने वाले एक शातिर आरोपी शमीम (36) को गिरफ्तार किया है।

आरोपी शमीम विभिन्न सोशल मीडिया और चैटिंग ऐप्स पर लड़कियों की फर्जी आईडी बनाकर युवतियों से दोस्ती करता था और फिर उन्हें ब्लैकमेल करके पैसे ऐंठता था।

पुलिस उप महानिरीक्षक भुवन भूषण यादव ने गुरुवार को बताया कि बुधवार को लोसल पुलिस थाने में एक युवती ने शिकायत दर्ज कराई कि एक लड़का उसे पिछले दो वर्ष से परेशान कर रहा है। पीड़िता ने बताया कि हैलो यो एप पर आरोपी शमीम ने खुद को लड़की बताकर उससे दोस्ती की।

बाद में उसने उसका फोन नंबर हासिल कर लिया और उसके फोन से तस्वीरें एवं अन्य नंबर हैक कर लिए। इसके बाद से वह उसे ब्लैक मेल करके धन ऐंठने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने बताया कि इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुखबिर की सूचना पर शमीम को गिरफ्तार कर लिया। उससे पूछताछ जारी है।