नवनियुक्त कई मंत्रियों ने सतीश पूनियां से की मुलाकात

जयपुर। राजस्थान के नवनियुक्त कैबिनेट मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर, सुरेश सिंह रावत, कन्हैयालाल चौधरी एवं हेमंत मीणा, राज्यमंत्री विजय सिंह चौधरी ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा सतीश पूनियां से यहां मुलाकात की।

डा पूनियां से मिलने उनके आवास पहुंचे इन मंत्रियों को डा पूनियां ने उन्हें नवीन दायित्व एवं नववर्ष की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस दौरन प्रदेश को अग्रणी बनाने को लेकर संवाद किया गया।

इस मौके डा पूनियां ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी एवं डा प्रेम चंद बैरवा एवं मंत्रिमंडल के समस्त सदस्य कल्याणकारी योजनाओं से विकसित राजस्थान और अग्रणी राजस्थान के संकल्प को पूरा करेंगे, यह पूर्ण विश्वास और भरोसा है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार सुशासन का राज स्थापित कर किसान, युवा और माता-बहनों के मान एवं स्वाभिमान के लिये प्राथमिकता से कार्य कर रही है। डॉ. पूनियां से विधायक पुष्पेंद्र राणावत, आदूराम मेघवाल, बाबू सिंह राठौड़, संजीव बेनीवाल सहित प्रदेशभर के विभिन्न हिस्सों से आये कार्यकर्ताओं एवं आमजन ने भी मुलाकात की और नववर्ष की शुभकामनाएं दी।

उल्लेखनीय है कि रविवार को कैबिनेट मंत्री मदन दिलावर, सुमित गोदारा एवं अविनाश गहलोत, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम कुमार दक ने भी डा पूनियां से मुलाकात की थी।

राठौड़ एवं अन्य मंत्रियों ने देवनानी को नववर्ष की दी शुभकामनाएं

राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी से कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ एवं सुरेश सिंह रावत तथा राज्य मंत्री हीरालाल नागर एवं कई विधायकों ने सोमवार को यहां नववर्ष के उपलक्ष्य में मुलाकात कर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

इन मंत्रियों एवं विधायकों ने विधानसभा में देवनानी से मुलाकात की और नववर्ष की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विधायक जोगेश्वर गर्ग, महेन्द्र जीत सिंह मालवीय, पब्बाराम, कैलाश मीणा, राजस्थान विधानसभा के प्रमुख सचिव महावीर प्रसाद शर्मा सहित विधानसभा के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने देवनानी को नववर्ष की बधाई दी। देवनानी ने भी इन सभी को नववर्ष की शुभकानाएं दी।

इसी तरह देवनानी से स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया के जयपुर जोन प्रमुख अनिरूद्ध चौधरी और बैंक की विधानसभा शाखा के प्रभारी संजय शर्मा ने भी मुलाकात कर नववर्ष की बधाई दी।

सीपी जोशी ने रामचरित मानस एवं दीपक बाती सहयोगी साथियों को वितरित की