बीकानेर के पीओपी कारखाने में नमक, रंग से बन रही थी नकली खाद

बीकानेर। राजस्थान में नकली बीज और खाद के अवैध कारोबार पर कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा के निर्देश पर सख्ती के बाद कृषि विभाग ने बीकानेर में पीओपी कारखाने में नकली खाद बनाने का भंडाफोड़ किया है।

कृषि विभाग में निरीक्षक गिरिराज चारण ने सोमवार को बताया कि कृषि विभाग के उपनिदेशक जयदीप दोगने के नेतृत्व में निरीक्षण दल ने रविवार रात छापा मारा। वहां नमक और रंग मिलाकर नकली खाद तैयार की जा रही थी। मौके पर बड़ी मात्रा में भरे हुए खाद के बैग, खाली बैग और नकली खाद बनाने की सामग्री बरामद हुई। इस फैक्ट्री में लंबे समय से यह अवैध कार्य चल रहा था।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार पांच हजार से अधिक खाद के बैग जब्त किये गये हैं। देर रात से शुरू हुई कार्रवाई आज सुबह तक चल रही थी। फैक्ट्री बीकानेर से मात्र 15 किलोमीटर दूर शोभासर में स्थित है।

उन्होंने बताया कि कृषि विभाग ने पुलिस को सूचना दे दी है और जल्द ही इस मामले में प्राथमकी दर्ज की जाएगी। कार्रवाई अब भी जारी है। विभाग इस मामले में लिप्त लोगों का पता लगाने में जुटा है।