डीग में झांसा देकर महिला से रेप करने और लूटने का आरोप मौलवी अरेस्ट

डीग। राजस्थान में डीग जिला के कस्वा नगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने गृह क्लेश दूर करने के बहाने एक विवाहिता को नशीली दवा पिलाकर दुष्कर्म करने के आरोपी मौलवी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि आरोपी अलवर निवासी सुबेदीन उर्फ काला दुष्कर्म के बाद पीड़िता के आभूषण भी लूट लिया था। पुलिस ने बताया कि डेढ़ वर्ष के पुत्र के साथ घरेलू सामान खरीदने कस्वा नगर आई पीड़िता ने मुलाकात के दौरान आरोपी से घर में चल रहे क्लेश का जिक्र किया। इस पर वह नक्श-ताबीज बनवाने का झांसा देते हुए ताबीज का सामान अलवर से लाने के लिए महिला को अपनी मोटर साइकिल से अलवर ले गया।

पुलिस ने बताया कि वहां आरोपी विवाहिता को एक सुनसान स्थान पर ले गया और ठंडाई में नशीला पदार्थ मिला कर पिला दिया। उसके बेहोश होने पर उसने पीड़िता से दुष्कर्म किया और उसके 500 ग्राम चांदी के कड़े, पांच ग्राम सोने के कान के कुंडल, नकदी भी ले गया।