शायद मुझे भारत के खिलाफ 25 प्रतिशत और आयात शुल्क लगाने की जरूरत ही न पड़े : ट्रंप

वॉशिंगटन। अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संकेत दिए हैं कि संभवतः अमेरिका को 27 अगस्त से भारतीय वस्तुओं पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त आयात शुल्क लगाने की जरूरत ही न पड़े।

अमरीका ने भारत में उच्च आयात शुल्क का हवाला देते हुए अगस्त की शुरुआत में जवाबी कार्रवाई के रूप में भारतीय उत्पादों पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त आयात शुल्क लगाया था। इसके बाद उसने रूस से तेल खरीदने के कारण दंड स्वरूप 25 प्रतिशत और आयात शुल्क लगाया है जो 27 अगस्त से प्रभावी होगा।

ट्रंप ने शुक्रवार को अलास्का में रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन के साथ बैठक से पहले संवाददाताओं से कहा कि रूस ने उसका 40 प्रतिशत कच्चा तेल खरीदने वाले ग्राहक भारत को खो दिया है, हालांकि चीन अब भी बड़ी मात्रा में रूस से तेल खरीद रहा है। उन्होंने कहा कि यदि भारत पर और आयात शुल्क लगाया गया तो यह विनाशकारी होगा।

राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि यदि मैं दूसरी बार अतिरिक्त आयात शुल्क लगाता हूं तो यह विनाशकारी होगा, लेकिन यदि मुझे जरूरी लगा तो मैं लगाऊंगा, हो सकता है कि मुझे लगाना ही न पड़े।

इससे पहले अमेरिका के वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट ने भी चेतावनी दी थी कि रूस से तेल खरीदने वाले भारत तथा अन्य देशों के लिए दूसरी बार लगाया जाने वाला अतिरिक्त आयात शुल्क बढ़ भी सकता है, यह अलास्का में ट्रंप और पुतिन के बीच होने वाली बातचीत पर निर्भर करता है।

दोनों नेताओं के बीच शुक्रवार को हुई बैठक के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन यह माना जा रहा है कि वे यूक्रेन संघर्ष के समाधान के प्रयास जारी रखने पर सहमत हुए हैं, हालाँकि अभी कोई स्पष्ट रूपरेखा तय नहीं हो पाई है।