हनुमानगढ़ के मेडिकल कालेज में एमबीबीएस छात्र ने की आत्महत्या

0

हनुमानगढ़। राजस्थान में हनुमानगढ़ जंक्शन स्थित सरकारी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के द्वितीय वर्ष के एक छात्र ने अपने छात्रावास में रस्सी फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि मृतक छात्र की पहचान संदीप गुर्जर (22) के रूप में हुई है, जो मूल रूप से कोटपूतली का निवासी था। गुरुवार दोपहर में मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमॉर्टम करवाए जाने के बाद शव परिवार वालों को सौंप दिया गया, जिसे अंतिम संस्कार के लिए कोटपूतली ले जाया गया है। मौके से किसी तरह का पत्र नहीं मिला है।

उन्होंने बताया कि संदीप गुर्जर कुछ दिन पहले छुट्टी लेकर अपने शहर कोटपूतली गया था और वहां से एक-दो दिन पहले ही कॉलेज लौटा था। उसके साथ एक अन्य छात्र भी रहता था, जो उस समय अपने गांव गया था। यह साथी कल शाम को लौटा तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद पाया। उसने कई बार दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।

उसे लगा कि संदीप गहरी नींद में सो रहा है, इसलिए उसने अपना सामान पास के एक अन्य छात्र के कमरे में रखा और खाना खाने चला गया। खाना खाकर वापस आने पर भी जब दरवाजा नहीं खुला, तो उसे शक हुआ। उसने आसपास के अन्य छात्रों को बताया और फिर मेडिकल कॉलेज के प्रबंधन को सूचित किया।

मामला संदिग्ध लगने पर पुलिस को बुलाया गया। पुलिस की मौजूदगी में दरवाजे को धक्का देकर तोड़ा गया, तो अंदर संदीप का शव लोहे की अलमारी में लगाए फंदे पर लटका मिला। पुलिस का मानना है कि परिवार वालों से पूछताछ के बाद ही आत्महत्या के असली कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल, जांच जारी है।