सेंट एंसेल्म्स पिंक सिटी स्कूल में मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान

जयपुर। सेंट एंसेल्म्स पिंक सिटी स्कूल मालवीय नगर में आज एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें वर्ष 2024-25 की कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर पाॅल पुलिकल ने विद्यार्थियों को उनके अभिभावकों की उपस्थिति में स्मृति चिह्न और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए।

कक्षा बारहवीं की परीक्षा में कुल 205 विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिनमें से 35 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। विज्ञान वर्ग में भूमिका सक्सेना ने 97% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं सिमरन गोयल ने 95.80% अंकों के साथ द्वितीय और श्रेया सिंह ने 95.60% अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।

वाणिज्य वर्ग में नव्या खुराना ने 97.60% अंकों के साथ प्रथम स्थान, ख्याति बदलानी ने 97.20% अंकों के साथ द्वितीय और गर्विता थावानी ने 95.80% अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।

कला वर्ग में सुमेधा उपाध्याय ने 97.80% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया, आशना शर्मा 97.60% अंकों के साथ द्वितीय और निखिल देवनानी 97% अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रहे।

कक्षा दसवीं में कुल 289 विद्यार्थियों में से 62 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। शुभ कोठारी ने 98.60% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया, सुहानी गुप्ता 98.20% अंकों के साथ द्वितीय और अन्वेषा व गौरांश गुप्ता ने समान रूप से 97.40% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान साझा किया।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य फादर पाॅल पुलिकल ने सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि इन विद्यार्थियों की मेहनत और लगन से विद्यालय को गौरव प्राप्त हुआ है। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।