सवाईमाधोपुर। राजस्थान में सवाईमाधोपुर जिले के गंगापुरसिटी के कोतवाली थाना क्षेत्र में बुधवार रात अज्ञात बदमाश एक बुजुर्ग मजदूर महिला के पैर काटकर चांदी के कड़े लूटकर फरार हो गए।
पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि सीताबाड़ी निवासी 65 वर्षीय कमला देवी को गंभीर हालत में जयपुर भिजवा गया है जहां उसकी हालत चिंताजनक बताई गई है।
पुलिस ने बताया कि कमलादेवी अपनी बहू एवं अन्य कई महिलाओं के साथ मजदूरी की तलाश में यहां आई हुई थीं। इसी बीच, बाइक सवार बदमाश बुजुर्ग महिला का अपहरण करके अपने साथ ले गए और उन्होंने उसके पैर में पहने चांदी के कड़े लूटने के लिए उसके पैर काट दिए। वारदात के बाद वे फरार हो गए।
पीड़ित महिला के साथ मौजूद उसकी बहू और अन्य महिलाओं ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिस पर पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली। लूटे गए चांदी के कड़ों का वजन करीब एक किलोग्राम से अधिक बताया गया है।