हनुमानगढ़ टाउन में बदमाशों ने ATM मशीन को काटकर लाखों की नकदी लूटी

हनुमानगढ़ टाउन। राजस्थान के हनुमानगढ़ टाउन में शुक्रवार तड़के कार में आए पांच बदमाशों ने पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम मशीन को गैस कटर से कटकर लाखों की नकदी लेकर फरार हो गए। घटना के बाद एटीएम मशीन में आग लग गई, जिससे बैंक भवन को भी खतरा हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर दमकलकर्मियों की टीम पहुंची और आग पर काबू पाया लिया। पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए इलाके में नाकाबंदी की है।

पुलिस उप अधीक्षक राहुल यादव ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि टाउन के भारत माता चौक में पंजाब नेशनल बैंक शाखा के बाहर केबिन में लगे एटीएम पर आज तड़के 3:38 बजे एक मारुति कार में पांच बदमाश आए और सिर्फ सात या आठ मिनट में ही गैस कटर की मदद से उन्होंने एटीएम मशीन के नीचे वाले पार्ट के पैनल बोर्ड को काट कर उसमें रखी कैश-ट्रे(कैश बिन) निकाल कर फरार हो गए।

बदमाशों में एक शातिर ने बड़े ही एक्सपर्ट तरीके से गैस कटर से एटीएम मशीन के नीचे वाले पार्ट को काटा। बदमाश अपने साथ प्लास्टिक के एक कट्टे में गैस सिलेंडर लेकर आए थे,जिसे बदमाश ने बड़ी होशियारी से महज दो-तीन मिनट में ही एटीएम को काट डाला। इसके बाद केबिन में आग लग गई थी। तत्काल ही आग पर काबू पाया गया। अन्यथा बैंक शाखा भवन तक आग फैल सकती थी।

उन्होंने बताया कि बदमाशों को पकड़ने के लिए तुरंत इलाके की नाकाबंदी करवाई गई अनेक स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेज को खंगालने से पता चला कि लुटेरे हनुमानगढ़ से संगरिया होते हुए डबवाली (हरियाणा) की तरफ फरार हुए हैं।

एटीएम लुटेरों के बारे में हरियाणा तथा साथ लगते पंजाब जिलों की पुलिस को सूचना देकर नाकाबंदी करवाई गई है। इस बीच घटना स्थल पर पहुंचे पीएनबी के अधिकारियों ने पुलिस को बताया कि इस एटीएम मशीन में बुधवार को ही 10 लाख रुपए का कैश भरा गया था।

उन्होंने बताया कि एटीएम का स्टेटमेंट जनरेट करने पर बदमाशों के हाथ लगी रकम के बारे में सही जानकारी मिल पाएगी। अनुमानित तौर पर पांच से छह लाख रुपए लूटे जाने की आशंका व्यक्त की जा रही है।