अलवर। राजस्थान में अलवर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक निजी विद्यालय की बस की चपेट में आने से स्कूटी पर सवार एक महिला और उसके पुत्र की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि इंदरजीत सिंह अपनी मां मंगला देवी के साथ स्कूटी से ललावंडी गांव से सुबह दवाई लेने रामगढ़ जा रहा था कि गोविंदगढ़ रोड पर लोहामंडी के पास स्कूली बच्चों को ले जा रही एक निजी विद्यालय की बस उन्हें रौंदते हुए करीब 50 मीटर तक घसीट ले गई। इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से शव अस्पताल भिजवाए, जहां उन्हें शवगृह में रखवा दिया गया। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया जारी है। पुलिस ने बताया कि परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज किया जाएगा।



