अगले आदेश तक रात साढ़े आठ से सुबह छह बजे तक बंद रहेगा माउंट आबू मार्ग

कोईबारिश की वजह से क्षतिग्रस्त Hi ua सिरोही जिले का माउंट आबू आबूरोड मार्ग।

सबगुरु न्यूज- माउंट आबू। आबूपर्वत-आबूरोड़ सड़क मार्ग सात घूम के पास क्षतिग्रस्त होने के कारण उपखंड अधिकारी ने जनहित में एडवाइजरी जारी की है।

पर्यटक सुरक्षा की दृष्टि से अगले आदेशों तक रोडवेज बस, ट्रेवल्स बस, डंपर जैसे बड़े वाहनो के माउंट आबू जाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। फिलहाल केवल छोटी करें पर्यटको को आबूपर्वत से आबूरोड़ लेकर जा रही है. स्थानीय निवासियो के आवागमन के लिए छोटी कारें एवं अन्य छोटे वाहनों का आवागमन ही इस मार्ग पर अग्रिम आदेशो तक रहेगा। दूध वाहन, सिलेण्डर वाहन, मेडिकल वाहन, किराणा सामग्री आदि का आवागमन भी छोटे वाहनों में किया जावेगा। बड़े वाहनों में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

अत्यधिक वर्षा के कारण रात्रि के समय कोई दुर्घटना न हो इसके लिए रात साढ़े आठ से शुभ छह बजे तक सभी तरह के वाहनो का आवागमन आबूपर्वत-आबूरोड़ सड़क मार्ग पर पूर्णतः बंद रहेगा। इस समय में केवल आवश्यक सेवाओं वाले वाहनो की ही आवाजाही रहेगी।