अलवर। राजस्थान में कोटपुतली-बहरोड़ जिले के नीमराना थाना क्षेत्र में पुलिस समाजसेवी मधु किन्नर की हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक देवेंद्र विश्नोई ने रविवार को बताया कि यह हत्या 10 लाख रुपए की सुपारी देकर करवाई गई थी। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी नरेश कुमार उर्फ सोनिया उर्फ जरीना किन्नर को गिरफ्तार कर लिया है, जो 15 हजार रुपए का इनामी बदमाश है। इस मामले में अभी तीन आरोपी फरार है जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि 10 सितम्बर को समाजसेवी मधु किन्नर नीमराना के रीको औद्योगिक क्षेत्र में अपनी गाड़ी में बैठी थी तभी एक नकाबपोश व्यक्ति ने बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर आकर गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी। हत्या की साजिश भिवाड़ी की सीमा किन्नर और उसकी चेला नरेश कुमार उर्फ सोनिया ने रची थी।
विश्नोई ने बताया कि कारण यह था कि मधु किन्नर और सीमा किन्नर के बीच आपसी झगड़ा था और मधु ने वीडियो के माध्यम से सीमा को धमकी देते हुए गाली-गलौज की थी। दूसरा हत्या का मुख्य उद्देश्य मधु किन्नर को रास्ते से हटाकर उसकी जगह पर नरेश कुमार उर्फ सोनिया को स्थापित करना था।
सोनिया ने अपने प्रेमी मोहम्मद जावेद उर्फ समीर के साथ मिलकर शूटर पवन कुमार गुर्जर को 10 लाख रुपये की सुपारी दी। यह योजना सीमा किन्नर के भिवाड़ी स्थित घर पर बनाई गई थी।
उन्होंने बताया कि इस मामले के खुलासे के लिए पुलिस के कई दलों का गठन किया गया था। पुलिस दलों ने गहन जांच के बाद तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर शूटर पवन कुमार गुर्जर की पहचान की।
मुख्य आरोपी नरेश उर्फ सोनिया को शनिवार की देर रात गिरफ्तार किया गया। सोनिया पहले भी छह महीने तिहाड़ जेल में रह चुकी है। इस मामले में पवन कुमार गुर्जर (शूटर), निवासी झज्झर, हरियाणा, सीमा किन्नर, निवासी भिवाड़ी एवं मोहम्मद जावेद, निवासी गाजियाबाद, यूपी अभी फरार है।
दंपती पर चलाई गोली, महिला घायल
अलवर जिले के धोलागढ़ थाना क्षेत्र में रविवार को एक दम्पति पर गोलियां चलाई गयी इससे महिला गोली लगने से घायल हाे जबकि उसका पति बाल बाल बच गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि गोठड़ा गांव में इमरान खान और उसकी पत्नी खतीजा खेत में काम कर रहे थे उसी दौरान रईस और साजिद हथियार लेकर वहां आए और उन्होंने दम्पती पर गोली चला दी। इमरान तुरंत लेट गया जिससे वह बच गया, लेकिन खतीजा के गर्दन एवं कंधे में गोली लगी जिसे उपचार के लिए भर्ती करा दिया गया है। आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।