अजमेर। राजस्थान में अजमेर के पुष्कर थानाक्षेत्र के किशनपुरा गांव में दो दिन पूर्व एक युवक की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक देवेंद्र विश्नोई ने शुक्रवार को यहां पत्रकारों को बताया कि किशनपुरा के सूरज की हत्या का षड्यंत्र में मूलतः विधि से संघर्षरत बालक निकला है जिसने अपने दो साथियों के साथ 20 हजार रुपए में हत्या का सौदा तय किया।
उन्होंने बताया कि मृतक सूरज शाम छह बजे जब काम से लौट रहा था, मोटरसाइकिलों पर घात लगाए बैठे षड़यंत्रकारीयों ने कुल्हाड़ी और लकडिय़ों से सूरज के मुंह पर हमला करते हुए उसे मौत के घाट उतार दिया।
उन्होंने बताया कि प्रशिक्षु भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी कांबले शरण गोपीनाथ के साथ पुष्कर एवं मांगलियावास थाना पुलिस ने 48 घंटे मे ही हत्या से पर्दा हटा दिया है। इस जघन्य हत्याकांड के गिरफ्तार आरोपियों में अलवरगेट थानाक्षेत्र के मदार निवासी धनराज रावत(24) एवं विशालसिंह रावत (22) हैं। इनके साथ विधि से संघर्षरत बालक भी है।