जयपुर। राजस्थान में जयपुर के सांगानेर तहसील के पालड़ी परसा गांव में पेटा तालाब भूमि को बंजर अथवा बारानी भूमि के तौर पर दिखाने के प्रकरण में नायब तहसीलदार सूरज सिंह बैरवा को भी निलंबित किया गया हैं।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार राज्य सरकार द्वारा प्रशासनिक पारदर्शिता, जवाबदेही एवं सुशासन को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए अनियमितता और गड़बड़ी करने वाले कार्मिकों के विरुद्ध जीरो टोलरेंस नीति को सख्ती से लागू किया जा रहा है और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशों की अनुपालना में इस प्रकरण में राजस्व मंडल ने सांगानेर तहसीलदार कार्तिकेय लाटा एवं नायब तहसीलदार सूरज सिंह बैरवा को त्वरित प्रभाव से निलंबित कर दिया।
वहीं जांच कमेटी के रिपोर्ट के आधार पर पटवार हलका देवलिया की हाल पटवारी नयनसी वर्मा एवं पटवार हलका देवलिया के तत्कालीन पटवारी हाकिम सिंह गुर्जर को पूरे प्रकरण में संलिप्तता पाए जाने पर त्वरित प्रभाव निलंबित किया गया है। इस मामले में अब तक तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार सहित चार कार्मिकों को निलंबित किया गया हैं।



