नसीराबाद। कस्बे के युवा शतरंज खिलाड़ी यश बिदावत ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ (FIDE) द्वारा 1 सितम्बर को जारी की गई नई रेटेड खिलाड़ियों की सूची में यश बिदावत का नाम शामिल किया गया है। यश ने रैपिड फॉर्मेट में 1607 तथा ब्लिट्ज फॉर्मेट में 1517 रेटिंग प्राप्त की है। इस उपलब्धि के साथ ही यश बिदावत नसीराबाद के पहले FIDE रेटेड शतरंज खिलाड़ी बन गए हैं।
उदयपुर टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन
यश बिदावत ने यह मुकाम उदयपुर में आयोजित इंटरनेशनल ओपन FIDE रैपिड/ब्लिट्ज रेटिंग चेस टूर्नामेंट 2025 में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए हासिल किया। इस टूर्नामेंट में उन्होंने रैपिड फॉर्मेट में तीन FIDE रेटेड खिलाड़ियों को पराजित करते हुए चार अंक अर्जित किए, जिससे उनकी रेटिंग 1607 तय हुई। वहीं ब्लिट्ज फॉर्मेट में यश ने 4.5 अंक अर्जित किए और 1517 रेटिंग हासिल की।
पहले से ही कैंडिडेट मास्टर
गौरतलब है कि यश बिदावत नसीराबाद के पहले खिलाड़ी हैं जिन्हें FIDE ऑनलाइन एरेना (FOA) पर कैंडिडेट मास्टर का खिताब भी मिल चुका है।
परिवार का आभार
अपनी इस सफलता का श्रेय यश बिदावत ने अपने पिता अमित बिदावत, माता एडवोकेट गुंजन बिदावत को दिया है। साथ ही उन्होंने अपने दादा स्व. प्रेमचंद बिदावत के आशीर्वाद को भी इस सफलता का मुख्य आधार बताया।
क्षेत्र में हर्ष की लहर
यश की इस उपलब्धि से न केवल उनका परिवार, बल्कि पूरा नसीराबाद क्षेत्र गौरवान्वित महसूस कर रहा है। स्थानीय खेलप्रेमियों और शिक्षाविदों का कहना है कि यश की मेहनत और लगन ने यह साबित कर दिया है कि कस्बे की प्रतिभाएं भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकती हैं। यश बिदावत की यह सफलता नसीराबाद के खेल इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय के रूप में दर्ज हो गई है।