मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल को मंगलवार को महाराष्ट्र मंत्रिमंडल में शामिल किया गया। भुजबल ने राजभवन में मंत्री पद की शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस, उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजीत पवार भी मौजूद थे।
शपथ लेने के बाद भुजबल ने कहा कि जैसा कहा जाता है कि अंत भला तो सब भला। मैंने कई महत्वपूर्ण पद संभाले हैं, गृह मंत्रालय से लेकर विभिन्न विभाग तक। जो भी जिम्मेदारी मुझे दी जाएगी, उसे मैं स्वीकार करूंगा, यह मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है।
शिंदे ने भुजबल के मंत्रिमंडल में शामिल होने का स्वागत करते हुए उनके व्यापक प्रशासनिक अनुभव का उल्लेख किया। शिंदे ने कहा कि वह पहले एक मंत्री के रूप में कार्य कर चुके हैं। वह एक अनुभवी नेता हैं, राज्य को उनके अनुभव और नेतृत्व का लाभ मिलेगा।
वरिष्ठ नेता एवं महाराष्ट्र में अन्य पिछड़ा वर्ग के प्रमुख चेहरा भुजबल को पिछले वर्ष दिसंबर में देवेन्द्र फडनवीस मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया गया था। उनकी जगह राकांपा के धनंजन मुंडे को मंत्री बनाया गया था। मुंडे के एक सहायक के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या में आरोपी होने के कारण उन्हें इस्तीफा देना पड़ा था।