कोटा में कोचिंग छात्रा के अपहरण की आशंका, बरामदगी पर 20000 रुपए का ईनाम

कोटा। राजस्थान के कोटा शहर में लापता एक कोचिंग छात्रा के बारे में सूचना देने पर पुलिस ने 20 हजार रुपए की ईनाम की घोषणा की है जिसके बंधक बनाये रखने की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

पुलिस अधीक्षक (शहर) की ओर से मंगलवार को जारी की गई इस सूचना में कहा गया है कि मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले की बैराड़ तहसील के कालामल गांव निवासी काव्या धाकड़ पुत्री रघुवीर सिंह धाकड़ (21) के बारे में जो भी व्यक्ति सूचना देगा, उसे पुरस्कार स्वरूप ईनाम दिया जायेगा। घोषित इनाम की राशि 20 हजार रुपए तय की गई है।

काव्या धाकड़ की गुमशुदगी के बारे में मुकदमा सोमवार को कोटा के विज्ञान नगर थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 364-ए के तहत दर्ज किया गया है। पुलिस ने गुमशुदा की इस सूचना के साथ धाकड़ का फोटो भी जारी किया है।

सोशल मीडिया पर सोमवार से ही शहर में कोचिंग कर रही एक छात्रा का फोटो वायरल हो रहा है जिसमें उसके हाथ और कमर पर रस्सी बंधी हुई है। चेहरे और मुंह पर कुछ चोट के निशान भी हैं जिससे खून रिसता हुआ दिखाई दे रहा है। वायरल फोटो के साथ यह कहा गया है कि इस छात्रा का अपहरण कर लिया गया है और उसके एवज में एक बैंक खाते में 30 लाख रुपए डालने की मांग की गयी है। साथ ही बैंक खाते का नंबर भेजा गया है और रुपए नहीं देने पर छात्रा को मारने की धमकी दी है।

छात्रा के पिता शिवपुरी निवासी रघुवीर सिंह इस फोटो के वायरल होने के बाद ही सोमवार मध्य रात्रि बाद करीब एक बजे कोटा पहुंच गए। यह कोचिंग छात्रा यहां विज्ञान नगर में एक मकान में किराये का कमरा लेकर एक निजी संस्थान में कोचिंग कर रही थी।