मथुरा। मथुरा में थाना राया अंतर्गत ग्राम सारस में हुई सनसनीखेज हत्या के मामले का पुलिस ने सफल अनावरण कर दिया है। पुलिस के अनुसार मृतक के सगे भतीजे ने ही अवैध संबंधों के चलते अपने चाचा को रास्ते से हटाने के लिए इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आलाकत्ल बरामद कर लिया है।
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुरेश चंद्र रावत ने बताया कि 3 और 4 जनवरी की मध्य रात्रि को ग्राम सारस में अमृत नामक युवक की हत्या की सूचना प्राप्त हुई थी। घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी राया, रवि भूषण ने टीम के साथ मौके पर पहुँचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मामले के खुलासे के लिए पुलिस की तीन टीमें गठित की गई थीं।
पुलिस जांच और साक्ष्यों के आधार पर मृतक के सगे भतीजे रोहित (22) को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में रोहित ने अपना जुर्म कबूल करते हुए चौंकाने वाला खुलासा किया। उसने बताया कि उसके अपनी चाची मृतक की पत्नी के साथ अवैध संबंध थे। पिछले तीन महीनों से चाची उससे दूरी बना रही थी और मेल-मिलाप के लिए मना कर रही थी। इसी रंजिश में उसने अपने चाचा अमृत को रास्ते से हटाने की साजिश रची।
वारदात वाली रात आरोपी रोहित ने पहले अपने चाचा को जमकर शराब पिलाई। जब अमृत नशे की हालत में हो गया, तो रोहित उसे एकांत में ले गया और अपने पास मौजूद तांचिया (छोटी कुल्हाड़ी) से उसके गले पर ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त रक्त रंजित तांचिया बरामद कर लिया है।



