वाराणसी। उत्तर प्रदेश में वाराणसी जिले के चौबेपुर थाना क्षेत्र में सामूहिक दुष्कर्म की शिकार किशोरी की नवजात बच्ची की मृत्यु के बाद शव की डीएनए जांच कराई जाएगी।
पुलिस ने बताया कि नवंबर 2024 में किशोरी के साथ सात युवकों ने अलग-अलग दिनों में दुष्कर्म किया और उसका वीडियो बनाया था। मार्च 2025 में पीड़िता के गर्भवती होने की जानकारी सामने आई। जून 2025 में पीड़िता के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया। उसी माह दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, लेकिन इसके बाद मामला ठंडा पड़ गया और शेष आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर रहे।
उन्होने बताया कि 25 अगस्त को पीड़िता ने एक बच्ची को जन्म दिया, जिसके बाद मामला फिर से सुर्खियों में आया। पुलिस ने शेष आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। 31 अगस्त को नवजात बच्ची की मृत्यु हो गई।
प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार वर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार बच्ची के गले में दूध फंसने से सांस नली में रुकावट आई, जिसके कारण उसकी मृत्यु हो गई। बच्ची का डीएनए परीक्षण कराया जाएगा ताकि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जा सके।