 
                                    
सियोल। दक्षिण कोरिया के तटीय शहर इंचियोन में रविवार को मछली पकड़ने की एक नौका पलटने से 13 लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य दो लापता हैं।
यिओंगहेंग द्वीप में सुबह लगभग 10 बजे नौका की 300 टन से अधिक वजनी टैंकर से टक्कर हो गई। नौका का वजन नौ टन से अधिक था और इसमें 20 लोग सवार थे।
महासागर एवं मत्स्य पालन मंत्रालय ने बताया है कि छह मछुआरे बेहोशी की अवस्था में पाए गए हैं और उन्हें होश में लाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
राष्ट्रपति मून जे-इन ने लापता लोगों की तलाश के लिए चार हेलीकॉप्टर और 14 नौकाओं को तैनात करने के आदेश दिए हैं।