Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
केंद्रीय मंत्री पों राधाकृष्णन पर छात्र ने फेंकी चप्पल - Sabguru News
Home Breaking केंद्रीय मंत्री पों राधाकृष्णन पर छात्र ने फेंकी चप्पल

केंद्रीय मंत्री पों राधाकृष्णन पर छात्र ने फेंकी चप्पल

0
केंद्रीय मंत्री पों राधाकृष्णन पर छात्र ने फेंकी चप्पल
slipper hurled at union Minister Pon Radhakrishnan during rites of JNU student
slipper hurled at union Minister Pon Radhakrishnan during rites of JNU student
slipper hurled at union Minister Pon Radhakrishnan during rites of JNU student

सेलम। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के एक छात्र द्वारा आत्महत्या किए जाने के मामले में जांच होने की बात कह रहे केंद्रीय मंत्री पों राधाकृष्णन पर चप्पल फेंकी गई है। इस घटना को अंजाम देने वाले छात्र को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

दरअसल, जेएनयू के छात्र मुथुकृष्णन की मौत के बाद श्रद्धांजलि देने पहुंचे केंद्रीय मंत्री पों कृष्णन ने जब और छात्र की मौत मामले में जांच किए जाने की बात ही। तभी एक छात्र ने उन पर चप्पल फेंक दिया। फिलहाल पुलिस ने छात्र को गिरफ्तार कर लिया है।