Home Breaking कश्मीर में मुठभेड के बाद 3 आतंकवादियों के शव बरामद

कश्मीर में मुठभेड के बाद 3 आतंकवादियों के शव बरामद

0
कश्मीर में मुठभेड के बाद 3 आतंकवादियों के शव बरामद
Bodies of LeT terrorists Mattoo, 2 others recovered from encounter site in Kashmir
Bodies of LeT terrorists Mattoo, 2 others recovered from encounter site in Kashmir
Bodies of LeT terrorists Mattoo, 2 others recovered from encounter site in Kashmir

श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में शनिवार को लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के शीर्ष कमांडर जुनैद मट्टू सहित तीन आतंकवादियों के शव बरामद हुए हैं। ये शव वहीं से बरामद हुए हैं, जहां शुक्रवार को सेना और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई थी।

एक पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक अरवनी गांव में सुरक्षा बलों और पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में मारे गए तीन आतंकवादियों के शव बरामद हुए हैं। प्रवक्ता ने बताया कि मुठभेड़ में मारे गए अन्य आंतकवादी नासिर वानी और आदिल मुश्ताक मीर हैं।

प्रवक्ता ने कहा कि कुख्यात आतंकवादी जुनैद जिला कमांडर था और वह कई आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्त था। वह गुरुवार को कुलगाम के बोगंद क्षेत्र में एक पुलिस कांस्टेबल की हत्या में भी शामिल था।

उन्होंने बताया कि जुनैद पिछले साल अनंतनाग में एक बस अड्डे के पास एक सहायक सब-इंस्पेक्टर और एक कांस्टेबल की हत्या में भी शामिल था। नासिर और आदिल पिछले साल लश्कर-ए-तैयबा में शामिल हुए थे।

मुठभेड़ स्थल से हथियार, गोला बारूद और ग्रेनेड बरामद हुए हैं। मुठभेड़ के दौरान स्थानीय लोगों ने सुरक्षा बलों पर पथराव शुरू कर दिया।

प्रवक्ता ने कहा कि कुछ आतंवादियों ने भीड़ के बीच से सुरक्षाबलों पर अंधाधुंध फायरिंग भी की।
पुलिस के अनुसार दोनों पक्षों की ओर से हुई गोलीबारी में कई नागरिक घायल हुए हैं, जिनमें से दो ने शुक्रवार को दम तोड़ दिया।