Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
वीडियोकॉन का सीसीटीवी ब्रांड 'wallcam' लांच - Sabguru News
Home Business वीडियोकॉन का सीसीटीवी ब्रांड ‘wallcam’ लांच

वीडियोकॉन का सीसीटीवी ब्रांड ‘wallcam’ लांच

0
वीडियोकॉन का सीसीटीवी ब्रांड ‘wallcam’ लांच
Videocon Telecom launches CCTV brand 'WallCam'
Videocon Telecom launches CCTV brand 'WallCam'
Videocon Telecom launches CCTV brand ‘WallCam’

नई दिल्ली। वीडियोकॉन टेलीकॉम ने मंगलवार को सुरक्षा और निगरानी बाजार में उतरने की घोषणा की और वीडियोकॉन ‘वालकैम’ सीसीटीवी लांच किया।

‘वालकैम’ उद्यमों, सरकारों और संस्थागत और खुदरा क्षेत्रों के लिए एक व्यापक श्रेणी की सुरक्षा और निगरानी उत्पाद लेकर आएगी, जिसमें वीडियो निगरानी उत्पादों पर खास जोर होगा।

न्यू गैजेटस के बारे में पढने के लिए यहां क्लीक करें
8 नए मोबाइल के साथ Spice brand की स्मार्टफोन बाजार में जबरदस्त वापसी
Apple iPhone 8 : ‘टच आईडी’ के बदले होगी चेहरा पहचान प्रणाली
कार्बन ‘K9 Kawach 4G’ एकीकृत भीम एप के साथ लांच

वीडियो निगरानी बाजार फिलहाल 3,650 करोड़ रुपए का है। जबकि कुल निगरानी बाजार 6,600 करोड़ रुपए का है, जिसमें वीडियो निगरानी बाजार की हिस्सेदारी 55 फीसदी है और यह 2021 तक 26 फीसदी (सीएजीआर) की दर से बढ़कर 9,150 करोड़ रुपए तक पहुंचने का अनुमान लगाया गया है।

इसका विस्तार छोटे व्यावसायिक प्रतिष्ठान क्षेत्रों सहित विभिन्न घरों में सुरक्षा निगरानी प्रणाली लगाने से होगी।

वीडियोकॉन दूरसंचार के सीईओ अरविंद बाली ने यहां संवाददाताओं से कहा कि यह वह जगह है, जहां एक ब्रांड के रूप में वीडियोकॉन की अपनी विशेषज्ञता है।

हम इस बाजार में बड़े पैमाने पर प्रवेश करने के लिए तैयार हैं और ब्रांड स्वीकार्यता, विनिर्माण क्षमताओं, अनुसंधान एवं विकास, वितरण की ताकत और पहुंच के माध्यम से अपना विस्तार करेंगे।