 
                                    
झांसी। झांसी के उल्दन थाना क्षेत्र में एक बेरहम शराबी युवक ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। शराबी पति रोज पीता था और पत्नी से झगड़ा करता था। शनिवार रात उसने पत्नी को बेरहमी से पीटने के बाद उसकी गला दबाकर हत्या कर दी।
क्राइम न्यूज के लिए यहां क्लीक करें
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के मुताबिक उल्दन थाना क्षेत्र के ग्राम बगरौनी में रहने वाले अरविंद अहिवार रोज शराब पीकर अपनी पत्नी अंगूरी देवी से झगड़ा करता था। अंगूरी उसे शराब पीने से रोकती थी, जो अरविंद पर नागवार गुजरती।
पड़ोसियों के मुताबिक शराब के नशे में उसका पत्नी से झगड़ा होने लगा। झगड़ा इतना बढ़ गया कि पति ने पत्नी को पीटा, इसके बाद उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। पड़ोसियों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी पति फरार बताया जा रहा है।